26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोलकाता

जेयू छात्र की मौत का मामला: एक्शन में वीसी

जादवपुर विश्वविद्यालय (जेयू) के अंतरिम कुलपति बुद्धदेव साव ने रैगिंग विरोधी दिशानिर्देशों को लागू करने के लिए अपनाए जाने वाले कदमों को अंतिम रूप देने के लिए शुक्रवार को विश्वविद्यालय के सभी हितधारकों की अहम बैठक बुलाई है। दूसरी तरफ जेयू छात्र की मौत के मामले में इंसाफ की मांग को लेकर छात्र संगठन ने महानगर में जुलूस निकाला

Google source verification

इंसाफ की मांग को लेकर सडक़ पर छात्र संगठन
कोलकाता. जादवपुर विश्वविद्यालय (जेयू) के अंतरिम कुलपति बुद्धदेव साव ने रैगिंग विरोधी दिशानिर्देशों को लागू करने के लिए अपनाए जाने वाले कदमों को अंतिम रूप देने के लिए शुक्रवार को विश्वविद्यालय के सभी हितधारकों की अहम बैठक बुलाई है। दूसरी तरफ जेयू छात्र की मौत के मामले में इंसाफ की मांग को लेकर छात्र संगठन ने महानगर में जुलूस निकाला। इस बीच तृणमूल कांग्रेस से संबद्ध शिक्षक संघ की जेयू इकाई ने साव को एक पत्र भेजकर मांग की है कि शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु को भी बैठक के लिए आमंत्रित किया जाना चाहिए। एसोसिएशन ने यह भी मांग की है कि पारदर्शिता के लिए बैठक की कार्यवाही की लाइव स्ट्रीमिंग होनी चाहिए। हालांकि यह तय नहीं है कि जेयू अधिकारी दोनों मांगों को स्वीकार करेंगे या नहीं।

कार्यभार संभालने के तुरंत बाद हरकत में
सूत्रों ने कहा कि अंतरिम वीसी के रूप में कार्यभार संभालने के तुरंत बाद साव ने विश्वविद्यालय परिसर के भीतर कई स्थानों पर उगी सभी झाडिय़ों को साफ करने के लिए एक विशेष पहल की है। माना जा रहा है कि झाडिय़ों की आड़ लेकर छात्र शराब और भांग सहित नशीले पदार्थों का सेवन करते थे। वीसी के आदेश पर झाडिय़ों को साफ किया जा रहा है।