11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

कोलकाता

अस्पताल में ड्रग रैकेट, दवा की कालाबाजारी व अन्य अनियमितताएं: शुभेंदु

पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि आरजी कर के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष और कोलकाता पुलिस के आयुक्त विनीत गोयल दोनों के मोबाइल फोन जब्त कर उनकी जांच की जानी चाहिए। तभी सच्चाई सामने आएगी। श्यामबाजार में पांच माथा मुहाने पर बंगाल भाजपा द्वारा आयोजित प्रदर्शनी सभा में वे बोल रहे थे। यह प्रदर्शन स्थल आरजी कर मेडिकल कॉलेज से लगभग एक किलो मीटर दूर है।

Google source verification

आरजी कर के पूर्व प्रिंसिपल के मोबाइल फोन जब्त कर की जाए जांच, तभी सच्चाई आएगी सामने

पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि आरजी कर के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष और कोलकाता पुलिस के आयुक्त विनीत गोयल दोनों के मोबाइल फोन जब्त कर उनकी जांच की जानी चाहिए। तभी सच्चाई सामने आएगी। श्यामबाजार में पांच माथा मुहाने पर बंगाल भाजपा द्वारा आयोजित प्रदर्शनी सभा में वे बोल रहे थे। यह प्रदर्शन स्थल आरजी कर मेडिकल कॉलेज से लगभग एक किलो मीटर दूर है। कलकत्ता उच्च न्यायालय से अनुमति मिलने के बाद, भाजपा ने आरजी कर घटना के विरोध में श्यामबाजार में अपना पांच दिवसीय प्रदर्शन शुरू किया।

पीडि़ता जान गई थी रहस्य को

शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि अस्पताल में ड्रग रैकेट और दवाओं की कालाबाजारी समेत तमाम तरह की अनियमितताएं व्याप्त थीं, जिसके बारे में पीडि़ता महिला डॉक्टर को किसी तरह पता चल गया था। इसी वजह से उसकी इतनी क्रूर हत्या कर दी गई। घटना के बाद सबूत मिटाने की तमाम कोशिशें की गईं। जिस रात अपराध हुआ, उस रात का ड्यूटी रोस्टर भी नष्ट कर दिया गया।
शुभेंदु ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह जघन्य बलात्कार और हत्या किसी एक व्यक्ति का काम नहीं हो सकता। उन्होंने राज्य प्रशासन और कोलकाता पुलिस पर जानबूझकर इस त्रासदी के पीछे के ‘रहस्यों’ को दबाने की कोशिश करने का आरोप लगाया और मामले की जांच कर रही केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष और पुलिस कमिश्नर विनीत कुमार गोयल को हिरासत में लेकर पूछताछ करने की मांग की।