19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोलकाता

कोलकाता समेत बंगाल में हर्षोल्लास से मनाई दीपावली, बाजारों में रही रौनक, मध्य रात्रि तक खुले रहे मन्दिर

कोलकाता महानगर समेत पूरे प्रदेश में दिवाली का त्यौहार हर्षोल्लास से मनाया गया। हालांकि कुछ लोग शुक्रवार को प्रकाश पर्व मनाएंगे लेकिन, ज्यादातर जगहों पर गुरुवार को लक्ष्मी गणेश पूजन किया गया तथा दीपक जलाकर दिवाली का पर्व मनाया गया। इससे पहले सुबह के समय लोगों ने घरों और प्रतिष्ठान में पूजन के लिए फल फूल प्रसाद आदि की जमकर खरीदारी की। इस दौरान कलाकार स्ट्रीट और रवीन्द्र सरणी में अस्थायी बाजार के अलावा महात्मा गांधी रोड ब्रेबर्न रोड जैसी सडक़ों के किनारे भी बड़ी संख्या में हॉकरों ने कारोबार किया।

Google source verification

कोलकाता महानगर समेत पूरे प्रदेश में दिवाली का त्यौहार हर्षोल्लास से मनाया गया। हालांकि कुछ लोग शुक्रवार को प्रकाश पर्व मनाएंगे लेकिन, ज्यादातर जगहों पर गुरुवार को लक्ष्मी गणेश पूजन किया गया तथा दीपक जलाकर दिवाली का पर्व मनाया गया। इससे पहले सुबह के समय लोगों ने घरों और प्रतिष्ठान में पूजन के लिए फल फूल प्रसाद आदि की जमकर खरीदारी की। इस दौरान कलाकार स्ट्रीट और रवीन्द्र सरणी में अस्थायी बाजार के अलावा महात्मा गांधी रोड ब्रेबर्न रोड जैसी सडक़ों के किनारे भी बड़ी संख्या में हॉकरों ने कारोबार किया। बड़ाबाजार के कलाकार स्ट्रीट में स्टॉल लगाकर कारोबार कर रहे अश्विन प्रसाद चौबे ने कहा कि इस साल के दिवाली बाजार का आखिरी दिन था और मौसम भी साफ रहा। इसलिए सुबह से लोगों का आना शुरू हो गया और काफी हद तक बाजार ठीक हुआ। सजावटी सामान और एलइडी लाइटों की मांग रही। शहर के प्रमुख बाजारों में रौनक रही। दिवाली के उपलक्ष्य में पोस्ता स्थित मोटा गणेश मंदिर, बड़तल्ला स्ट्रीट स्थित श्रीसिद्ध महालक्ष्मी मंदिर समेत अन्य कई मन्दिरों में विशेष श्रृंगार तथा अन्य कई कार्यक्रम किये जा रहे हैं। गुरुवार को सेंट्रल एवेन्यू स्थित राम मंदिर, मुक्ताराम बाबू स्ट्रीट स्थित सिद्धिविनायक देवस्थानम सहित कई मन्दिर मध्य रात्रि तक खुले रहे। देवस्थानम के व्यवस्थापक राजकुमार गोयनका ने बताया कि प्रांगण में 29 अक्टूबर से 3 नवम्बर तक दीपोत्सव मनाया जा रहा है इसके तहत श्रद्धालुओं के लिए मन्दिर 3 नवम्बर तक पूरे दिन खुला रहेगा। इस दौरान प्रतिदिन विशेष श्रृंगार होगा तथा 2 नवम्बर को अन्नकूट प्रसाद वितरण किया जाएगा।