महापर्व छठ पर महानगर में सूर्योपासना की अनूठी छटा बिखरी। छठव्रतियों में आस्था और भक्ति के अलग-अलग रंग देखे गए। छठी मइया के लोकगीत और जयकारों के बीच छठ व्रत धारियों ने गुरुवार शाम को पहला अघ्र्य तो शुक्रवार को दूसरा अघ्र्य दिया। गाजे बाजे के साथ कई श्रद्धालु घाट पहुंचे और धीरे धीरे भीड़ बढऩे से रोकी गई जगह खाली नही रह पाई। महानगर के विभिन्न गंगा घाटों पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने से महानगर का वातावरण भक्तिमय हो गया।वहीं सेल्फी का दौर भी खूब चला। इससे पहले लोगों ने नूतन बाजार, राजा कटरा सहित बाजारों में सुबह के समय फल आदि की जमकर खरीदारी की। मंगलवार से प्रारम्भ हुए चार दिवसीय महापर्व का समापन शुक्रवार सुबह उगते सूर्य को अघ्र्य देने के बाद व्रत का पारण करने पर होगा।