14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोलकाता

रोहिंग्या और अवैध बांग्लादेशी घुस आए हैं बंगाल में: गिरिराज सिंह

केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने पश्चिम बंगाल के जूट अनुसंधान केंद्र रिसर्च सेंटर का दौरा किया। इस मौके पर उन्होंने स्वयं सहायता समूहों के जूट उत्पादों का भी अवलोकन किया। सिंह ने जूट उद्योग को बढ़ावा देने का आश्वासन दिया। पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के बैरकपुर-बारासात रोड के नीलगंज पर स्थित जूट और संबद्ध फाइबर के लिए अनुसंधान संस्थान की स्थापना 1953 में जूट अनुसंधान केंद्र के रूप में की गई थी। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आरोप लगाया है कि बीएसएफ की मदद से बांग्लादेशी बंगाल के दूसरी ओर से राज्य में प्रवेश कर रहे हैं।

Google source verification

केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने पश्चिम बंगाल के जूट अनुसंधान केंद्र रिसर्च सेंटर का दौरा किया। इस मौके पर उन्होंने स्वयं सहायता समूहों के जूट उत्पादों का भी अवलोकन किया। सिंह ने जूट उद्योग को बढ़ावा देने का आश्वासन दिया। पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के बैरकपुर-बारासात रोड के नीलगंज पर स्थित जूट और संबद्ध फाइबर के लिए अनुसंधान संस्थान की स्थापना 1953 में जूट अनुसंधान केंद्र के रूप में की गई थी। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आरोप लगाया है कि बीएसएफ की मदद से बांग्लादेशी बंगाल के दूसरी ओर से राज्य में प्रवेश कर रहे हैं। तृणमूल कांग्रेस व मुख्यमंत्री की इस शिकायत के जवाब में गिरिराज सिंह ने मुख्यमंत्री पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि एक साल पहले उन्होंने खुद कहा था कि बांग्लादेशियों को कोई नहीं निकाल पाएगा और अब उन्होंने बीएसएफ पर सवाल उठाए हैं। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वे एनआरसी क्यों नहीं लागू होने दे रही हैं? वे बंगाल में सीए कानून लागू करने की अनुमति क्यों नहीं दे रही हैं? उनका दावा है कि राज्य में मूल मुस्लिम समुदाय की तुलना में कई अधिक रोहंग्यिा और बांग्लादेशी नागरिक बंगाल में प्रवेश कर चुके हैं। इसलिए जो भी बांग्लादेशी बंगाल के बाहर पकड़े जाते हैं।