13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोलकाता

पश्चिम बंगाल में कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा शुरू, 9.84 लाख विद्यार्थी दे रहे परीक्षा

पश्चिम बंगाल में कक्षा दसवीं की बोर्ड परीक्षा सोमवार को शुरू हो गई। 9.84 लाख विद्यार्थी परीक्षा दे रहे हैं। तनाव, उत्साह, रोमांच और सहायता, परीक्षा के पहले दिन इस तरह का माहौल देखा गया। प्रशासनिक अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने परीक्षार्थियों का उत्साहवर्धन किया तो निजी संस्थाएं विद्यार्थियों की सहायता के लिए तत्पर रही। यह परीक्षा 22 फरवरी तक चलेगी।

Google source verification

पश्चिम बंगाल में कक्षा दसवीं की बोर्ड परीक्षा सोमवार को शुरू हो गई। 9.84 लाख विद्यार्थी परीक्षा दे रहे हैं। तनाव, उत्साह, रोमांच और सहायता, परीक्षा के पहले दिन इस तरह का माहौल देखा गया। प्रशासनिक अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने परीक्षार्थियों का उत्साहवर्धन किया तो निजी संस्थाएं विद्यार्थियों की सहायता के लिए तत्पर रही। यह परीक्षा 22 फरवरी तक चलेगी। पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य भर में 2,683 केंद्रों पर आयोजित परीक्षा में करीब 9.84 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए। पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष रामानुज गांगुली ने बताया कि सुबह 11 बजे शुरू हुई तीन घंटे की परीक्षा बिना किसी अप्रिय घटना या बड़ी शिकायत के सुचारू रूप से चली। 9,84,753 उम्मीदवारों में से लड़कियों की संख्या 5,55,950 है। उन्होंने बताया कि परीक्षा हॉल के अंदर मोबाइल फोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाना सख्त वर्जित है। यहां तक कि परीक्षा आयोजित करने वाले निरीक्षकों और अधिकारियों को भी हॉल में इलेक्ट्रॉनिक उपकरण लाने की अनुमति नहीं दी गई है।