बंग भूमि ( Banga land) पर खाटू श्याम ( Khatu Shyam ) का नजारा देखा गया। पश्चिम बंगाल के मिनी राजस्थान बड़ाबाजार (Mini Rajasthan Barabazar of West Bengal) में मथुरा वृन्दावन (Mathura Vrindavan ) की तर्ज पर केसर होली (Kesar Holi ) खेली गई। निशान यात्रा में हारे का सहारा के जयकारे गूंजे। महानगर के अलावा उपनगरों में भी निशान यात्रा की धूम रही। उत्तर हावड़ा से विशाल निशान यात्रा निकाली गई। निशान यात्रा में बड़ी संख्या में श्याम बाबा के भक्त हाथ मेंं निशान लेकर झूमते और नाचते हुए घुसुड़ीधाम के लिए रवाना हुए। घासबागान के समीप एक श्याम की लाड़ली द्वारा फाल्गुन उत्सव के दौरान हावड़ा घासबगान मैदान से घुसुड़ी श्याम मन्दिर के लिए शोभा यात्रा निकाली गयी। हजारों की संख्या में भक्त नाचते गाते बाबा को भजनों से रिझाते हुए मन्दिर प्रांगण पहुंचे।