8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोलकाता

मोदी ने कहा, देश के 140 करोड़ लोग मेरा परिवार

आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव पर तीखा वार करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि एनडीए की केन्द्र में वापसी की संभावनाओं को देखते हुए विपक्षी गठबंधन के नेता घबरा गए हैं। वे अब मुझे गालियां देना शुरू कर दिए हैं। गठबंधन के ये भ्रष्ट नेता मेरे परिवार के बारे में पूछ रहे हैं। वे दावा कर रहे हैं कि मोदी का कोई परिवार नहीं है, क्योंकि मैं वंशवाद की राजनीति और भाई-भतीजावाद के खिलाफ बोलता हूं।

Google source verification

शरीर का कण-कण और जीवन का क्षण-क्षण इस परिवार के लिए समर्पित
आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव पर तीखा वार करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि एनडीए की केन्द्र में वापसी की संभावनाओं को देखते हुए विपक्षी गठबंधन के नेता घबरा गए हैं। वे अब मुझे गालियां देना शुरू कर दिए हैं। गठबंधन के ये भ्रष्ट नेता मेरे परिवार के बारे में पूछ रहे हैं। वे दावा कर रहे हैं कि मोदी का कोई परिवार नहीं है, क्योंकि मैं वंशवाद की राजनीति और भाई-भतीजावाद के खिलाफ बोलता हूं। वे उत्तर 24 परगना जिले के मुख्यालय बारासात में आयोजित नारी शक्ति वंदन रैली में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि 140 करोड़ भारतीय मेरा परिवार हैं। देश का हर गरीब, किसान, नवजवान और मां-बहन कह रही हैं कि मैं मोदी का परिवार हूं। बंगाल के हर महिलाएं मेरा परिवार हैं। मोदी के शरीर का कण-कण और जीवन का क्षण-क्षण इस परिवार के लिए समर्पित है। जब भी मेरे सामने कोई समस्या आती है तो ये माताएं, बहनें और बेटियां ढाल बनकर खड़ी रहती हैं। उल्लेखनीय है कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की हाल ही में पटना में महागठबंधन रैली में मोदी की पारिवारिक पृष्ठभूमि पर सवाल उठाया था।

मोदी ने बारासात में किया रोड शो
पीएम मोदी ने कोलकाता से बारासात में नारी शक्ति वंदन रैली में जाते समय अचानक रोड शो किया। जनता से सीधे जुडऩे के लिए वे अपनी कार के आगे की सीट पर बैठे थे। उनकी गाड़ी मध्य रफ्तार में चल रही थी। उन्हें देखने के लिए सड? के दोनों किनारे लोग खड़े थे। पीएम मोदी हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन कर रहे थे और लोग भी हाथ उठाकर और हवा में भगवा झंडे लहराकर उनका अभिवादन कर रहे थे। इस तरह वे 12 किलो मीटर का सफर तय किए।

ईमानदारी से काम कर रही भाजपा सरकार
पीएम मोदी ने तृणमूल सरकार को बंगाल के विकास के राह में बाधक करार देते हुए कहा कि भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार बंगाल की प्रगति के लिए ईमानदारी से काम कर रही है। आज कोलकाता मेट्रो हमारे विकास कार्यों की तीव्र गति का गवाह है। वर्ष 2014 से पहले के 40 वर्षों में केवल 28 किलोमीटर कोलकाता मेट्रो रूट बनाया गया, जबकि भाजपा सरकार के पिछले 10 वर्षों में इसका और 31 किमी विस्तार किया।

तृणमूल ने पीएम मोदी से पूछे तीन सवाल
तृणमूल ने के सांसद डेरेक ओ’ब्रायन ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर मोदी से चार सवाल पूछे हैं। उन्होंने लिखा, ”आज आपने नारी शक्ति के बारे में बात की। आपसे तीन सवाल- देश में हर घंटे क्यों महिलाओं से रेप के 51 मामले होते हैं? बीजेपी की महिला सांसद सिर्फ 13 फीसदी ही क्यों? लोकसभा चुनाव की पहली सूची में 195 उम्मीदवारों में से सिर्फ 14 फीसदी महिलाएं क्यों? महिला पहलवानों के यौन उत्पीडऩ के आरोपी बीजेपी सांसद को सजा क्यों नहीं मिलती?”