16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोलकाता

ओडिशा रेल त्रासदी: शालीमार स्टेशन पर हेल्पडेस्क कर्मी लोगों की कर रहे मदद

पश्चिम बंगाल के मृतकों की संख्या 81 पर पहुंची, सबसे अधिक 31 मौतें दक्षिण 24 परगना जिले में  

Google source verification

कोलकाता. ओडिशा ट्रेन त्रासदी के जख्म और गहरे होते जा रहे हैं। मृतकों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। हालांकि रेलवे की ओर से मृतकों का आंकड़ा जारी कर दिया गया है, लेकिन आंशका है कि मरने वालों की तादाद और भी ज्यादा हैं। पश्चिम बंगाल सरकार की मानें तो इस हादसे में राज्य के मरने वाले यात्रियों की संख्या 81 पर पहुंच गई है। सबसे अधिक 31 दक्षिण 24 परगना जिले से मौतें हुई हैं। रविवार शाम को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने यह आंकड़ा 62 बताते हुए आशंका जताई थी कि और शवों की पहचान होने पर यह संख्या बढ़ सकती है। हादसे से पीडि़त लोगों की मदद के लिए राज्य सरकार और रेलवे हर संभव मदद मुहैया करा रहा है। मृतक और घायलों के परिजनों को किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए राज्य के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर हेल्पडेस्क बनाईं गईं है। इसी क्रम में शालीमार रेलवे स्टेशन पर भी हेल्प डेस्क बनाई है, जहां लोग आकर संबंधित के बारे में जानकारी जुटा रहे हैं। हेल्प डेस्क पर दो महिलाओं समेत तीन लोगों को बैठाया गया जो पीडि़त लोगों के सवालों का समाधान कर रहे हैं।