21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोलकाता

पश्चिम बंगाल में शांतिपूर्ण कराया जाए पंचायत चुनाव

उत्तर 24 परगना जिले के बैरकपुर सीपीआईएम ग्रामीण क्षेत्र समिति की ओर से रविवार को शिउली ग्राम पंचायत बैरकपुर के चौपुरिया क्षेत्र से शांतिपूर्ण पंचायत चुनाव कराने की मांग को लेकर एक रैली निकाली गयी। पंचायत चुनाव की तारीख की घोषणा नहीं की गई है, लेकिन विभिन्न राजनीतिक दलों ने अपने पंचायत चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है।

Google source verification

मांग के समर्थन में माकपा ने निकाली बैरकपुर में रैली

कोलकाता . उत्तर 24 परगना जिले के बैरकपुर सीपीआईएम ग्रामीण क्षेत्र समिति की ओर से रविवार को शिउली ग्राम पंचायत बैरकपुर के चौपुरिया क्षेत्र से शांतिपूर्ण पंचायत चुनाव कराने की मांग को लेकर एक रैली निकाली गयी। पंचायत चुनाव की तारीख की घोषणा नहीं की गई है, लेकिन विभिन्न राजनीतिक दलों ने अपने पंचायत चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। रविवार दोपहर आयोजित इस जुलूस में माकपा बैरकपुर ग्रामीण क्षेत्र समिति के सचिव मोस्ताक अली, पूर्व सचिव नीलमणि घोष, महिला नेता कल्याणी कविराज, पूर्व पंचायत सदस्य सुकुमार दास, रानेक मंडल, शंभू मांझी सहित अन्य नेता मौजूद रहे।


तृणमूल नेताओं की कटमनी से परेशान हैं आलू किसान : सुकांत
-आत्महत्या करने को हो रहे मजबूर

पश्चिम मेदिनीपुर जिला के सालबनी के जलहरि इलाके में भाजपा बूथ सशक्तिकरण कार्यक्रम में शामिल होने के बाद केउदी गांव में भाजपा के राज्य अध्यक्ष व सांसद सुकांत मजुमदार ने ग्रामीणों के बीच जनसम्पर्क अभियान चलाया और ग्रामीणों से बातचीत करते हुये उन्हें केन्द्र सरकार की योजनाओं का लाभ मिल रहा है या नहीं, इस बारे में भी जानकारी ली। भाजपा राज्य अध्यक्ष सुकांत मजुमदार ने आलू किसानों की आत्महत्या करने के मामले को लेकर कहा कि तृणमूल नेताओं की कटमनी के कारण ही आलू किसान आत्महत्या कर रहे हैं। कोलकाता में आलू तीस रुपये किलो बिक रहा है और किसानों को सही कीमत नही मिल रही है , तो बीच का पैसा किधर जा रहा है। सुकांत मजुमदार ने ममता सरकार पर भी निशाना साधते हुये कहा कि पिछले कुछ दिनों से राज्य के विभिन्न हिस्सों में आलू किसानों में असंतोष देखा जा रहा है। आलू सडक़ पर फेंक दिए गए। किसानों का कहना है कि उन्हें आलू के दाम नहीं मिल रहे हैं। सरकार किसानों से आलू खरीद रही है, लेकिन किसानों को लाभ का हिस्सा नहीं मिल रहा है।

भाजपा -माकपा छोडक़र 100 समर्थक तृणमूल कांग्रेस में शामिल

जगतबल्लभपुर विधानसभा क्षेत्र के दक्षिण झाप?दह ग्राम पंचायत में दीदी के सुरक्षा कवच प्रचार के दौरान स्थानीय विधायक सीता नाथ घोष की मौजूदगी में 100 माकपा, भाजपा,और कांग्रेस समर्थक तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए।स्थानीय विधायक सीतानाथ घोष ने बताया कि राज्य के विकास को गति देने के लिए यह सभी तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए जगतबल्लभपुर के विधायक सीतानाथ घोष दक्षिण झपरदह में दीदी के सुरक्षा कवच के तहत लोगों के घर घर पहुंचे थे। इसी दौरान आयोजित एक छोटे से कार्यक्रम में एक सौ लोगों ने तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए। जिन्हें विधायक ने तृणमूल झंडा थमा कर तृणमूल पार्टी में स्वागत किया।