कोलकाता। दुर्गा पूजा (durga puja) के बाद अब जॉय ऑफ़ सिटी कोलकाता में दुर्गा पूजा (durga puja) कार्निवल 2023 की तैयारियां शुरू हो गई हैं। इस साल दुर्गा पूजा (durga puja) कार्निवाल का आयोजन 27 अक्टूबर को रेड रोड पर आयोजित किया जाएगा। कार्निवाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (mamata banerjee) भी शामिल होंगी। साथ ही कार्निवाल में आने वाले शरणार्थियों के लिए परिवहन विभाग द्वारा स्पेशल बस की व्यवस्था भी की गई है।
preparations for durga puja carnival begin and mamata banerjee will participate in carnival