कोलकाता .जैन श्वेताम्बर राष्ट्रसंत कमल मुनि कमलेश ने देश में गोवंश की हालत के लिए केंद्र सहित सभी राज्य सरकारों को जिम्मेदार ठहराते हुएबड़ा बयान दिया।इससे पहले कश्मीर से कन्याकुमारी सहित पूरे देश में 80 हजार किलोमीटर पदयात्रा कर कोलकाता पहुंचे मुनि का चातुर्मासिक मंगल प्रवेश रमेश मित्रा रोड स्थित महावीर सदन में हुआ। अहिंसा भवन से विहार के बाद मुनि का मंगल प्रवेश हुआ।कमल मुनि कमलेश ने केंद्र सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अगर महज 4 घंटे में नोटबंदी पर कानून और कुछ घंटों में रातोंरात सर्जिकल स्ट्राइक किया जा सकता है, तो फिर गोरक्षा कानून क्यों नहीं बन सकता? जब मछली पालन के लिए अलग से मंत्रालय बन सकता है, तो गाय पालन के लिए क्यों नहीं?—