23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोलकाता

बैरकपुर आभूषण दुकान में डकैती व शूटआउट के मामले में दो गिरफ्तार

आनंदपुरी इलाके में 14 नंबर रेल गेट के नजदीक स्थित एक आभूषण दुकान में हुई शूटआउट और डकैती का मामला

Google source verification

बैरकपुर. उत्तर 24 परगना जिले के टीटागढ़ थाना अंतर्गत बैरकपुर के आनंदपुरी इलाके में 14 नंबर रेल गेट के नजदीक स्थित एक आभूषण दुकान में हुई शूटआउट और डकैती के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट के टीटागढ़ थाना के पुलिस ने शुक्रवार को दो लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक, दोनों आरोपियों की पहचान शफीक खान और जमशेद अंसारी के रूप में की गयी है। इनमें शफीक खान को रहड़ा से गिरफ्तार किया गया और जमशेद अंसारी को बीरभूम से गिरफ्तार किया गया। टीटागढ़ थाने में पत्रकार वार्ता में बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट के उप आयुक्त (मध्य) आशीष मौर्य ने कहा कि घटना में शामिल दोनों युवकों के साथ एक मोटर बाइक भी बरामद किया गया है। पुलिस बाकी आरोपियों की तलाश कर रही है। जल्द ही उन सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
वहीं इस घटना के विरोध में बैरकपुर और पलता के स्वर्ण व्यापारियों ने 24 घंटे के लिए अपनी दुकानें बंद कर शनिवार को विरोध रैली निकालने का आह्वान किया है।
वीआईपी सुरक्षा लेकर चलने में आती शर्मः अर्जुन सिंह
इधर, इस घटना के संबंध मे शुक्रवार को बैरकपुर सांसद अर्जुन सिंह ने कहा कि उन्हें अपनी वीआईपी सुरक्षा पर शर्म आती है, जहां आम लोगों सुरक्षित नहीं है। उन्होंने कहा कि ‘मुझे अपनी सुरक्षा के साथ चलने में शर्म आती है। बैरकपुर का सांसद होने के नाते मैं आम लोगों को सुरक्षा नहीं दे सकता, मैं खुद सुरक्षा लेकर घूम रहा हूं! अपराधियों को सुरक्षा मिल रही है और आम जनता गोलियों से मर रहे है। इस घटना में एक मासूम लड़के की जान चली गई।