20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोलकाता

WEST BENGAL HOLI PREETY SAMMELAN 2023 कोलकाता में जब गूंजा-धरती धोरां री, कण-कण सूं गूंजे जै-जै राजस्थान तो थिरके कदम

होली प्रीति सम्मेलन के महासमर में झूमा महानगर, देर रात तक चला गाने बजाने का सिलसिला, राजस्थानी कलाकारों ने प्रस्तुतियों से बांधा समां

Google source verification

BENGAL HOLI PREETY SAMMELAN 2023-कोलकाता। रंगों के महापर्व होली के ठीक पहले कोलकाता समेत बंगाल उत्साह-उमंग में झूम उठा। महानगर में विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के प्रीति सम्मेलनों की धूम रही। देर रात तक गाने बजाने का सिलसिला जारी रहा। राजस्थानी कलाकारों ने एक से बढकर एक प्रस्तुतियों से समां बांधा। प्रवासी राजस्थानी श्रीडूंगरगढ़ नागरिक संघ का होली प्रीति सम्मेलन रविवार को मायरा बैंक्वेट में हुआ। इसमें राजस्थानी कलाकारों की ओर से पेश धरती धोरां री, कण-कण सूं गूंजे जै-जै राजस्थान समेत एक से बढकर एक आकर्षक लोकगीतों पर बैंक्वेट तालियों से गूंज उठा। आयोजन में काफी संख्या में महिलाएं, युवा, बच्चे, बुजुर्ग मौजूद थे।
—–

बाजार में रौनक
पिचकारी, रंग, मुखोटों सहित अन्य मनोरंजक खिलौनों की बिक्री से व्यवसायियों के चेहरे खिल उठे। पिछले दो साल बाद इस बार इतनी संख्या में लोग खरीददारी करने निकले जिससे बाजार में रौनक आई है। 20 साल से दुपट्टा और पगड़ी का व्यवसाय कर रहे कालीचरण सिंह ने बताया कि अब होली का माहौल बन गया है और रविवार को छुट्टी का दिन होने के कारण लोग खरीददारी कर रहे हैं। छुट्टी का दिन होने के बावजूद कलाकार स्ट्रीट, बांसतल्ला, खेनग्रा पट्टी के बाजारों में ग्राहकों की भीड़ से काफी रौनक रही। प्रीति सम्मेलन के लिए ठंडाई दुकानों में लम्बी कतार में लोगों ने ठंडाई खरीदी वहीं बड़तल्ला स्ट्रीट, सिकदर पाडा, ढाकापट्टी की गलियों में गुब्बारों की बारिश भी शरू हो गई। होली के पहले का आखिरी रविवार होने के कारण भवन, बैंक्वेट हॉल, सभागार, कम्युनिटी हॉल आदि में विभिन्न राजनीतिक, सामाजिक संस्थानों द्वारा होली प्रीति सम्मेलन आयोजित किए गए। कई निशान शोभयात्रा निकाली गई वहीं विभिन्न मंदिरों में भजन कीर्तन के साथ फूलों की होली खेली गई। काम्प्लेक्स और मकान की छत पर भी पारिवारिक सदस्यों द्वारा होली का उत्सव मनाया गया जहां गाने बजाने का सिलसिला देर रात तक चला।
—-

नाचने-झुमने और भाईचारा आपसी प्रेम बढ़ाने का पर्व
सामाजिक संस्था पूर्वांचल नागरिक समिति का होली मिलन समारोह विधान गार्डेन-1में धूमधाम से सम्पन्न हुआ। संस्था अध्यक्ष राजकुमार चांदवासिया ने स्वागत करते हुए कहा कि होली का पर्व मस्ती व आनंद का पर्व है। नाचने-झुमने और भाईचारा एवं आपसी प्रेम बढ़ाने का पर्व है। संगीता सांघवी व साथी कलाकारों ने होली पर्व पर केंद्रित नृत्य-गीत प्रस्तुत की। संस्था उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार संघई-महेश कुमार किशोरपुरिया, महासचिव सुबोध कुमार बाजोरिया, संयुक्त सचिव पवन कुमार अग्रवाल सहित अन्य सक्रिय रहे। संयोजक बृज मोहन बेरीवाल ने धन्यवाद ज्ञापित किया।