22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोलकाता

WEST BENGAL VANDE BHARAT 2023-सांस्कृतिक-आध्यात्मिक संबंध होंगे मजबूत

लोगों ने कहा, वंदे भारत के उदघाटन मौके पर दुल्हन की तरह सजा हावड़ा स्टेशन, दक्षिण-पूर्व रेलवे महाप्रबंधक अर्चना जोशी, सांसद प्रसुन बनर्जी और अन्य मौजूद रहेन्यू कॉम्प्लेक्स में प्लेटफार्म 22 पर पीएम के भाषण को लाइव दिखाया गया

Google source verification

BENGAL VANDE BHARAT 2023-कोलकाता। पुरी-हावड़ा के बीच गुरुवार को वंदे भारत एक्सप्रेस के शुभारंभ को लेकर हावड़ा स्टेशन पर दक्षिण-पूर्व रेलवे की ओर से कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस मौके पर हावड़ा स्टेशन के न्यू कॉम्प्लेक्स में प्लेटफार्म 22 को दुल्हन की तरह सजाया गया था। इस मौके पर मौजूद लोगों ने कहा कि इस ट्रेन के शुरू होने से पुरी और हावड़ा, कोलकाता के बीच सांस्कृतिक-आध्यात्मिक संबंध मजबूत होंगे। आयोजन के दौरान दक्षिण-पूर्व रेलवे महाप्रबंधक अर्चना जोशी, सांसद प्रसुन बनर्जी और अन्य अधिकारी मौजूद रहे। पुरी में होने वाले वंदे भारत के उदघाटन आयोजन को यहां वीडियो कान्फ्रेंस से लाइव दिखाने की व्यवस्था की गई थी।

—–

युवाओं ने जमकर सेल्फी ली

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव, केंद्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान के भाषण को प्लेटफार्म 22 पर मौजूद काफी संख्या में लोगों ने उत्साह के साथ देखा। पुरी और हावड़ा के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस को जब पीएम ने वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर रवाना किया तो लोगों ने तालियों से उसका स्वागत किया। टीवी पर रेलमंत्री ने वंदे भारत की खूबियों का बखान किया। इस दौरान बीच-बीच में कुछ युवाओं ने जमकर सेल्फी भी ली। प्रधानमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ओडिशा में 8 हजार करोड़ से अधिक की कई रेल परियोजनाओं का शिलान्यास और राष्ट्र को समर्पित किया। परियोजनाओं में पुरी और हावड़ा के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाना, पुरी और कटक रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास के लिए आधारशिला रखना शामिल रहा।

मुसाफिरों की जुबानी, ऐसा लगा जैसे प्लेन में सफर कर रहे

पुरी-हावड़ा के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस के उदघाटन की लाइव कवरेज देखने आए लोगों में मुसाफिरों की संख्या भी खासी रही। एक ने हावड़ा-न्यूजलपाईगुड़ी वंदे भारत के सफर के अपने बयां करते हुए कहा कि ऐसा लगा मानों हवाई जहाज में सफर कर रहे हों। हावड़ा से पटना जाने वाले यात्री रूद्रप्रताप, पुरी जाने वाले दंपति संजय-सुपर्णा मुखर्जी, नागपुर के सफर पर रवाना होने वाली निशा, वैशाली कावले समेत एंजेल सरकार आदि ने भी पत्रिका से बातचीत में वंदे भारत पर अपने विचार व्यक्त किए। संजय मुखर्जी ने कहा कि इससे समय की बचत होगी। सफर सुगम और आरामदायक होगा।