20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोलकाता

WEST BENGAL PARK 2023-पहले था उपेक्षित, अब आई हरियाली

कोई हॉकरों से घिरा तो कहीं कोई और समस्या

Google source verification

BENGAL PARK 2023-कोलकाता. बड़ाबाजार के वार्ड 23 के पार्क में अब हरियाली है। वार्ड के पार्क दुब से हरे भरे हैं। सिकदर पाड़ा में डोलना पार्क है जो बरसों से उपेक्षा का शिकार था। इस वार्ड में 2 मुख्य पार्क हैं। तारा सुंदरी और सिकदर पाड़ा पार्क। स्थानीय पार्षद विजय ओझा ने इसे हरियाली का रूप दे दिया। ओझा ने सोमवार को पत्रिका से विशेष बातचीत में बताया कि दुब से इस पार्क को सजाया गया है।

2 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य
उन्होंने बताया कि वार्ड के पार्को में 2 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य है। अभी तक 400 पौधे लगाए गए हैं। लगभग 16 हजार मतदाता वाले इस वार्ड के पार्कों के लिए अभी तक सरकार की कोई योजना नहीं है। ओझा ने कहा कि उन्होंने अपनी ओर से पार्क का विकास और सौंदर्यीकरण किया है।

– खेलने की जगह का अभाव बच्चों के चौतरफा विकास में अटका रहा रोड़ा

महानगर की आर्थिक राजधानी बड़ाबाजार में पार्कों की कमी है। जो पार्क हैं भी उनकी हालत खराब है। कोई हॉकरों से घिरा हुआ है तो कहीं कोई और समस्या है। बड़ाबाजार के लोग सुबह की सैर के लिए विक्टोरिया मेमोरियल जाने को मजबूर होते हैं। वहीं शाम के समय इलाके के बच्चों के खेलने की जगह का अभाव उनके चौतरफा विकास में रोड़ा अटका रहा है। थके हारे मुसाफिरों को छाया में सुस्ताने की जगह नहीं है। हरियाली के बीच योग, व्यायाम करने की जगह का भी अभाव है। प्रस्तुत है बड़ाबाजार के कई वार्डों में पार्कों की समस्या की लाइव रिपोर्ट। बड़ाबाजार का वार्ड नंबर 42 भले ही आर्थिक संसाधनों के मामले में किसी भी वार्ड को चुनौती देता हो लेकिन पार्क के मामले में वार्ड कंगाल हैं। इकलौता सत्यनारायण पार्क दिन में दो बार खुलता तो है लेकिन यहां छाया तक नहीं है। घास की परत है लेकिन गेटों पर ताले लगे हुए हैं। पार्क के दो गेट तो बरसों से बंद हैं। इकलौते खुले गए गेट के सामने भी हॉकरों का कब्जा है। बच्चों के खेलने के लिए झूलेे और फिसलपट्टी तो है लेकिन फिसलपट्टी की परत इतनी खुरदुरी है कि बच्चों की चमड़ी ही छिल जाए। एक मात्र झूला भी आवाज करता है। उसमें जगह -जगह जंग लगी है। जिसपर पेटिंग के बाद भी ज्यादा असर नहीं हुआ है। सी शॉ की बेयरिंग भी जाम हुई लगती है। पार्क सुबह छह से नौ व शाम को तीन से पांच बचे तक खुलता है। पार्क में फव्वारा तो लगा हुआ है पर काम नहीं करता। बेंचों की संख्या भी नगण्य है। छायादार जगह में कचरा, मलबा फेंका गया है। कॉटन स्ट्रीट वाले पार्क के दोनों गेट के सामने हॉकरों का कब्जा है।

बचपन में खेलते थे कंचे
इलाके के निवासी बताते हैं कि पार्क के बाजार के रूप में प्रमोट होने से पहले वे वहां कंचे खेलते थे। मिट्टी में दौडऩे-भागने का आनंद ही कुछ और था। अब तो कुछ घंटों के लिए ही पार्क खुलता है उसमें भी तमाम तरह की बंदिशे हैं।

माकपा के शासनकाल में सत्यनारायण पार्क को निजी हाथों में सौंप दिया गया। अब पार्क को कोलकाता नगर निगम के दायरे में लाने के प्रयास किए जा रहे हैं। पार्क आम लोगों के लिए होना चाहिए।—महेश शर्मा, पार्षद वार्ड क्रमांक 42