21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोलकाता

WEST BENGAL RAMDEV MAHOTSAV 2023– आओ बाबा…पधारो बाबा….

दशमी महोत्सव मेले में उमड़ा आस्था का सैलाब, राजस्थान के लोकदेवता रामदेव बाबा की हुई आराधना, राजस्थानी भजन, जुम्मा से छाई मरुधरा की संस्कृति  

Google source verification

BENGAL RAMDEV MAHOTSAV 2023-कोलकाता/बड़ाबाजार। राजस्थान के लोक देवता बाबा रामदेव के दशमी महोत्सव पर सोमवार को आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। बालीगंज, सिंघागढ़ मोड़, निताई हलदर स्ट्रीट, सीआईटी पार्क, जगबंधु बोराल लेन, लिलुआ, शिवतल्ला स्ट्रीट सहित अनेक जगहों पर अभिषेक, भजन संध्या, जुम्मा में शामिल हो कर भक्तों ने बाबा के दरबार में हाजिरी लगाई। जहां आओ बाबा…पधारो बाबा…. और बाबा एकर तो दरबार म बुलाये लीजे जैसे भक्तिमय राजस्थानी भजनों में डूब कर श्रद्धालुओं ने बाबा रामदेव को रिझाया। जगह जगह आयोजित दशमी महोत्सव में बाबा रामदेव की जीवन कथा का संकीर्तन गायन हुआ। श्री रामदेव पुष्टिकर मण्डल द्वारा लिलुआ के पुष्करणा ब्रह्म बगीचा स्थित रामदेव मन्दिर में स्वर्णिम दशमी महोत्सव के अवसर पर आयोजन हुआ।तीन दिवसीय महोत्सव के अंतिम दिन भजन संध्या में अहमदाबाद की प्रसिद्ध गायिका आशा वैष्णव ने भजनों की अमृत वर्षा की तथा रात में नागपुर के दिनेश शर्मा ने बाबा का संकीर्तन जुम्मा दिया। इसके अलावा 51 थाल की आरती की गई तथा भण्डारा का आयोजन हुआ। पुष्टिकर मण्डल अध्यक्ष सुशील कुमार पुरोहित ने बताया कि हजारों श्रद्धालु बाबा का दर्शन करने पुष्करणा ब्रह्म बगीचा स्थित रामदेव मन्दिर पहुंचे। महोत्सव को सफल बनाने में मंत्री उत्तमचन्द शर्मा, कोषाध्यक्ष घनश्याम व्यास, ट्रस्टी राजेश पुरोहित, उमेश व्यास, श्याम आचार्य, संजय पुरोहित, गोपीचन्द पुरोहित, सुभाष शर्मा तथा मेला अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण व्यास का विशेष सहयोग रहा। संजय व्यास, विमल जोशी, विकास व्यास, पारस कातेला, दिलीप टिबडेवाल, कमल व्यास, दर्शन शर्मा, गणेश व्यास आदि सक्रिय रहे।

—-

रामसा पीर मण्डल

उधर बालीगंज स्थित राजेश गणपति बैंक्वेट में रामसा पीर मण्डल द्वारा दशमी महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। सुबह से शुरू धार्मिक आयोजन का दौर रात तक जारी रहा। सुबह पूजा अर्चना और आरती के बाद कथावाचक लक्ष्मीकांत व्यास ने जुम्मा दिया। बाबा के चरणों का अभिषेक, बाबा की बारात, भजन संध्या समेत 108 थाल से सामूहिक महाआरती के बाद महोत्सव का समापन हुआ। रामदेव बाल मण्डल के संस्थापक जेठमल रंगा ने बताया कि रविवार को महिला शिशु कल्याण विकास मंत्री डॉ शशि पांजा द्वारा उद्घाटित दशमी महोत्सव के दूसरे दिन बाबा का जुम्मा हुआ। इससे पहले सुबह ध्वजा यात्रा एवं महाप्रसाद के बाद शाम को भजन संध्या हुई। मंगलवार सुबह महायज्ञ के बाद महोत्सव का समापन होगा।श्रीरामदेव बाल प्रचार समिति के सचिव व मेला संयोजक आशीष जोधानी ने बताया कि द्वितीय दशमी महोत्सव के अवसर पर श्रृंगार और चरणों का अभिषेक विशेष किया गया।