CG Congress Protest: भाजपा सरकार की गलत नीतियों का हवाला देते हुए युवा कांग्रेसियों ने रविवार की दोपहर स्थानीय कांग्रेस भवन से जेल भरो आंदोलन की रैली नारेबाजी करते निकाली। युवा कांग्रेसी एसडीएम दफ्तर की ओर बढ़ ही रहे थे कि, उन्हें कांग्रेस भवन से कुछ ही दूरी पर बड़ी संख्या में मौजूद रहे पुलिस के जवानों ने रोक लिया इस बीच कांग्रेसियों और पुलिस के बीच झूमा-झटकी और धक्का-मुक्की भी हुई। (CG Congress Jail Bharo Movement)
CG Congress Protest: वहीं एक दर्जन से ज्यादा कांग्रेसियों ने अपनी गिरफ्तारी भी दी है। (CG Congress Jail Bharo Movement) रैली में शामिल रहे कांग्रेसियों ने कहा कि,सतनामी समाज की मुखर आवाज बने विधायक देवेंद्र यादव सहित अन्य निर्दोष कांग्रेसियों पर जबरिया मामला दर्ज करते हुए जेल भेजा जा रहा है। इसका हम विरोध कर रहे हैं।