11 जुलाई 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

कोंडागांव

CG Naxal: पुलिस ने बरामद किया 10 किलो का जिंदा आईईडी बम, देखिए वीडियो

CG Naxal: बम डिस्पोजल टीम ने आईईडी को मौके पर विस्फोट कर किया नष्ट। बता दें कि नक्सली अक्सर जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए इस तरह की हरकतें करते हैं..

CG Naxal छत्तीसगढ़ के कोंडागांव में पुलिस ने जिंदा आईईडी बम बरामद किया है। नियमित गस्त के लिए कैंप अर्रा से थाना इरागांव व धनोरा की सयुक्त टीम एसडीओपी केशकाल भूपत सिंह धनेश्री के हमराह में नक्सल प्रभावित ( CG Naxal ) थाना इरागांव क्षेत्र अंतर्गत कोटकोडो तमोरा किलेनर क्षेत्र में नियमित गस्त के लिए निकले थे।

गस्त के दौरान पुलिस फोर्स को नुकसान पहुंचाने के नियत से नक्सल के द्वारा लगाए गए 5 -5 किलो के 2 आईईडी मिले। जिसे तत्काल एसपी को सूचना देकर आईईडी से संभावित बड़ी दुर्घटना रोकने बम डिस्पोजल टीम एवं पुलिस फोर्स ने मौके पर ही आईईडी बम को विस्फोट कर नष्ट किया गया। जिससे इरागांव एवं आमाबेड़ा थाना क्षेत्र में बड़ी दुर्घटना होने से रोका गया।