CG News: महाविद्यालय की वार्षिक परीक्षा के लिए विश्वविद्यालय ऑनलाइन आवेदन तो आमंत्रित कर रहा है, लेकिन पीजी कॉलेज प्रबंधन जगह की कमी व अपनी अन्य समस्याओं का हवाला देते हुए कॉलेज में फार्म लेने से मना करने का मामला सामने आया है।
सोमवार को बड़ी संख्या में महाविद्यालय छात्र-छात्रा के रूप में परीक्षा देने के लिए आवेदन करने वाले छात्र-छात्राओं को बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ा। विश्वविद्यालय के ऑनलाइन पोर्टल में आवेदन करने के बाद भी कॉलेज प्रबंधन अपनी निर्धारित सीट पैक होने की बात कहते हुए आवेदन नहीं ले रहा है।
यह भी पढ़ें: CG Video: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने देखा आदिवासी नृत्य, देखें वीडियो…
CG News: आवेदनकर्ता छात्र-छात्राओं ने बताया कि, यदि जब इस कॉलेज में सीट पैक हो चुकी है तो हमारा आवेदन ही एक्सेप्ट नहीं करना था और आवेदन एक्सेप्ट हो गया है तब तो हमें जगह मिलनी चाहिए। यदि हमारा आवेदन एक्सेप्ट नहीं होता है तो हमारा यह पूरा साल बर्बाद हो जाएगा विश्वविद्यालय और कॉलेज प्रबंधन को हमारी इस समस्या को समझना चाहिए।