CG Suicide Case: कोंडागांव के एक निजी स्कूल के हॉस्टल में रहकर दसवीं की पढ़ाई कर रहे एक छात्र ने घर आकर आत्महत्या कर ली।
मिली जानकारी के मुताबिक छात्र नगर के आदेश्वर पब्लिक स्कूल में कक्षा दसवीं का छात्र प्रियांशु कोर्राम पिता गजेंद्र जो स्कूल प्रबंधन के द्वारा संचालित किए जा रहे छात्रावास में रहकर अध्यनरत था। छात्र रोजाना की तरह गुरुवार की सुबह स्कूल बस से स्कूल के लिए निकला और स्कूल की छुट्टी होने के बाद मृतक छात्र ने प्रिंसिपल से घर जाने की अनुमति मांगी व प्रिंसीपल से मिली अनुमति के बाद वह बस से हॉस्टल वापसी के दौरान बीच में उतरकर चला गया।
इस दौरान घर पहुंचकर गुरुवार की शाम बाथरूम में जाकर आत्महत्या कर ली। मृतक के परिजनों के मुताबिक बच्चों को बिना हमारी अनुमति के छुट्टी कैसे दे दी गई क्योंकि हमने अपने बच्चे को हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करने भेजा था। हम चाहते हैं कि, इसकी पूरी जांच हो तब मामला सामने आएगा। वही स्कूल प्रबंधन अपनी गलती मान यह रहा है कि, उसने बच्चों को घर जाने की अनुमति बिना परिजनों से पूछे दे दी थी। खैर मामला जांच का है अब जांच के बाद क्या सामने आता है यह देखने वाली बात होगी। वहीं जिला शिक्षा अधिकारी भारती प्रधान में इस मामले की नियमानुसार जांच करने की बात कही है।