कोंडागांव। CG News : अंशकालीन स्कूल सफाई कर्मचारी कल्याण संघ के बैनर तले। संभाग भर से पहुंचे सफाई कर्मियों ने बुधवार की दोपहर हल्की बारिश के बीच मंत्री मोहन मरकाम के स्थानीय निवास का घेराव करते हुए जमकर नारेबाजी की। ज्ञात होगी स्कूल सफाई कर्मचारी 4 सितंबर से अपनी एक सूत्रीय मांग को लेकर बेमियादी धरने पर बैठे हुए हैं, लेकिन अब तक उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। जिसके चलते अब अपने आंदोलन को उग्र रूप देते जा रहे हैं। किसी कड़ी में मंत्री के निवास का घेराव कर शासन- प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते नजर आए।