Kondagaon News : स्थानीय पीजी कॉलेज में बीएससी व एमएससी के छात्र- छात्राओं ने प्रदर्शन करते हुए अपने सहायक अध्यापक (रसायन) को अस्थाई तौर पर आयुक्त उच्च शिक्षा के द्वारा नवीन महाविद्यालय मर्दापाल में पदस्थ किए जाने का विरोध कर रहे थे। वही विद्यार्थियों ने बताया कि यदि यहां सदस्य अध्यापक अन्य कॉलेज में चले जाएंगे तो यहां एमएससी और बीएससी की पढ़ाई ठप्प पड़ जाएगी। मर्दापाल के महाविद्यालय में तो केवल बीएससी के प्रथम वर्ष की ही पढ़ाई होनी जबकि हमारे पीजी कॉलेज में तो बीएससी से लेकर एमएससी तक की पढ़ाई हो रही है हमें लगता है कि, यहां पदस्थ अध्यापक की हमें ज्यादा जरूरत है।