School Open in Kondagaon : कोंडागांव- नगरपालिका के ऑडिटोरियम में स्कूली शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने जिला स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव में शामिल होकर नौनिहालों को तिलक लगाकर व माला पहनाकर शाला प्रवेश करवाया। ज्ञात हो कि राज्य सरकार ने पूर्व में 16 जून से ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद स्कूल खोलने की तिथि तय की थी लेकिन गर्मी को देखते हुए ग्रीष्मकालीन अवकाश में इजाफा करते हुए 26 जून से स्कूल खोलने आदेश जारी किया गया था। जिसके तहत आज शाला प्रवेशोत्सव के साथ ही स्कूलों के पाठ खुल गए। इस मौके पर कलेक्टर, सीईओ जिला पंचायत, डीईओ सहित अन्य मौजूद रहे।