कोंडागांव। चलबो गोठान खोलबो पोल अभियान के तहत भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव मंगलवार की शाम बड़ेकनेरा स्थित उस गोठान में पहुंचे जिसका शुभारंभ स्वंय मुख्यमंत्री ने बड़ेकनेरा पहुंचकर किया था। प्रदेशाध्यक्ष के साथ पूर्व मंत्री केदार कश्यप लता उसेंडी सहित बड़ी संख्या में अन्य पदाधिकारी भी पहुंचे थे। जहां उन्होंने इस गठान की वस्तु स्थिति से अवगत हुए और यहां की स्थिति देखकर इसकी दुर्दशा को बयां करते हुए कहा कि, विभिन्न योजनाओं के माध्यम से लाखों करोड़ रुपए खर्च करने के बाद भी सरकार इसे नहीं संभाल पा रही है। यहां ना तो मवेशी नजर आ रहे हैं और ना ही यहां अन्य कुछ जबकि सरकार इसे रोजगार का जरिया बता रहा है।