30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोंडागांव

VIDEO: 500 के सैकड़ों नकली नोट के साथ कांग्रेस नेता गिरफ्तार, पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ा

Fake Currency News: छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले के फरसगांव में पुलिस ने 500-500 रुपए के नकली नोटों के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

Google source verification

CG Crime News: केशकाल क्षेत्र में एक बार फिर दीपावली पर्व से पहले नकली नोट खपाने वालों का गिरोह सक्रिय हो गया है। ऐसे में फरसगांव पुलिस ने नकली नोट खपाने के प्रयास में लगे युवा कांग्रेस के ब्लॉक उपाध्यक्ष को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के मुताबिक, सूचना मिला कि एक व्यक्ति अपने नीला रंग के विना नम्बर के पैशन-प्रो मोटर सायकल में लाल रंग के पीट्टू बैग में 500-500 रुपए के नकली नोट रख कर माकड़ी की ओर से नकली नोट खापने के लिए फरसगांव की ओर आ रहा है। मामला गंभीर होने से तत्काल आवश्यक कार्यवाही कर हमराह स्टाफ, गवाहों को साथ लेकर ग्राम फरसगांव माकड़ी रोड़ पासंगी पुलिया के आगे नाकेबंदी की गई, कुछ देर बाद मुखवीर के बताए अनुसार नीला कलर का मोटर साइकल आते दिखाई दिया। जिसे घेराबंदी कर रोककर नाम पता पूछने पर अपना नाम राजेश सोरी पिता धन्नूरान सोरी जिला कोण्डागांव का रहने वाला बताया।

1 लाख रुपए का नकली नोट पकड़ाया

आरोपी के कब्जे से पिट्दू बैग की तलाशी लेने पर 500-500 रुपए के 200 नोट कुल 01 लाख रुपए के नकली नोट तथा आरोपी द्वारा अपने घर से 500-500 रुपए का 10 नकली नोट बरामद कराया। आरोपी के द्वारा कुल 01 लाख 05 हजार रुपए नकली नोट अपने कब्जे में रखने व खपाने के लिए परिवहन तथा खर्च करने का साक्ष्य सबूत पाये जाने पर कार्रवाई हुई।