20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोंडागांव

VIDEO: धूल से सन गई फूलों की घाटी… फिर वाहनों की लगी लंबी कतार, लोग हुए परेशान

Kondagaon News: केशकाल घाट में एक बार फिर लंबा जाम लग गया है। केशकाल पुलिस वन वे कर मार्ग बहाल कराने में जुटी हुई है।

Google source verification

CG News: बस्तर के प्रवेश द्वार कहे जाने वाले केशकाल घाट में लगातार जाम लग रहा है। जिसके वजह से कई घंटों तक गाड़ियों की लंबी-लंबी कतारें लग रही हैं। घाटी में उड़ रहे धुल के गुब्बार से राहगीर काफी परेशान हैं।

इधर लोगों के लिए रायपुर आने-जाने केवल सड़क मार्ग ही शेष रह गया है, लेकिन केशकाल घाट में चल रही मरम्मत और धूल के गुबार से आना-जाना मुहाल हो गया है। रायपुर से जगदलपुर के लिए यात्रियों की संख्या में कमी होने के कारण इंडिगो को नुकसान हो रहा था। कंपनी ने विमान सेवा को ही बंद कर दिया। हालांकि जगदलपुर का मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट प्रबंधन इस सेक्टर को दोबारा शुरू करवाने का प्रयास कर रहा है, लेकिन भाजपा के जनप्रतिनिधि इसे लेकर गंभीर नजर नहीं आ रहे हैं।

फूलों की घाटी बनी धूल की घाटी

बता दें कि दिपावली से पहले केशकाल घाट के मरम्मत का काम शुरू किया गया था। लेकिन अभी तक मार्ग बहाल नहीं हो सका है। घाटी में लगातार जाम लग रहा है। इससे दोनों तरफ गाड़ियों का लंबा जाम लग जाता है। धूल और प्रदूषण से राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिसके चलते फूलों की घाटी कही जाने वाली केशकाल की घाटी अब धूल की घाटी बन गई है। ठीक इसी तरह बुधवार को भी घाटी में जाम लगने से लोगों की मुसीबतें बढ़ गई हैं। केशकाल पुलिस वन वे कर मार्ग बहाल कराने में जुटी हुई है।