CG News: कोरबा जिले के बालको नगर थाना क्षेत्र के दैहानपारा के तालाब में उस समय हड़कंप मच गया, जब मछुआरों के जाल में एक विषैला कोबरा सर्प फंस गया। मछुआरों को पहले लगा कि जाल में कोई बड़ी मछली फंसी है, लेकिन जैसे ही उन्होंने जाल को खींचा, उसमें से फन उठाए कोबरा को देखकर उनके होश उड़ गए।