कोरबा. रविवार को दोपहर बाद मौसम ने करवट ली। आसमान पर काले बादल छा गए, फिर बूंदाबांदी के साथ जमकर बरसे बादल। सावन महीने के अंतिम दिन जाते-जाते बारिश ने शहर को तरबतर कर दिया। सुबह से लेकर दोपहर तक मौसम सुहावना रहा। रक्षाबंधन का त्योहार लोगों ने उत्साह के साथ मनाया, पर दोपहर के बाद बारिश ने लोगों को भीगा दिया। इससे भाइयों को राखी बांधने जा रहे बहनों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।