CG News: सोशल मीडिया में लाइक और फॉलोअर बटोरने के लिए कुछ युवा खतरनाक स्टंट कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला कोरबा जिले में सामने आया है। कोरबा रेलवे स्टेशन से खुलकर एक मालगाड़ी कुसमुंडा की ओर रवाना हुई। इस दौरान संजय नगर फाटक के पास एक युवक रील्स बनाने के लिए ट्रैक पर आ रही मालगाड़ी की ओर दौड़ने लगा।
वायरल वीडियो में युवक करीब 50 मीटर पहले ट्रैक से हटता हुआ दिखाई दे रहा है। हालांकि अनहोनी को देखते हुए लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर मालगाड़ी को रोक दिया। इस दौरान आसपास के लोगों ने युवक के इस खतरनाक स्टंट पर नाराजगी जताई। वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद रील्स बनाने वाले युवक की तलाश में रेलवे सुरक्षा बल जुट गई है।