कोरबा. रेलवे स्टेशन कोरबा में रेल प्रशासन द्वारा सफाई को लेकर गंभीरता बरती जा रही है। इसके लिए प्रशासन ने नए डस्टबिन की व्यवस्था की है। रेलवे स्टेशन परिसर में दो रंग के डस्टबिन लगाए जाएंगे। इसमें काला और हरे रंग की डस्टबिन है। काले रंग के डस्टबिन में सूखा कचरा व हरे रंग में गीले कचरा एकत्र किए जाएंगे। यात्रियों को इन डस्टबिन का उपयोग करना होगा, अन्यथा जुर्माने का प्रावधान है। स्टेशन परिसर और रेलवे ट्रैक पर कचरा फेंकना यात्रियों को महंगा पड़ेगा।