कोरबा. घंटाघर चौक की पसरा रहता है कचरा लोग यहाँ बैठना भी बंद कर दिए है। कोरबा के बीचो-बीच स्थित घंटाघर में चारो तरफ पसरा रहता है कचरा यहाँ पर निगम के द्वारा टाइल्स भी लगाया गया था वह भी पूरी तरह से उखड गया। घंटाघर चौक में लगी डिजिटल घडी भी बंद है। जो की अलग-अलग टाइम बताती है। पर बंद पड़ी है कचरे का ढेर लगा है निगम इस ओर ध्यान नहीं दे रहा और आम लोगो को गंदगी का सामना करना पड़ता है।
