16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरबा

Video Gallery : सुबह से शाम तक सड़कों पर दिखी चहल-पहल, ऊर्जाधानी में पूजे गए शिल्पीदेव

- बालको, एसईसीएल, एनटीपीसी, विद्युत कंपनी समेत सभी जगह हुए अनुष्ठान -शहर में भी जगह-जगह पूजे गए भगवान विश्वकर्मा

Google source verification

कोरबा

image

Shiv Singh

Sep 17, 2018

कोरबा. सोमवार को भगवान विश्वकर्मा जयंती की ऊर्जाधानी में धूम रही। औद्योगिक प्रतिष्ठानों के साथ-साथ इस क्षेत्र से जुड़े संस्थानों में शिल्पदेव पूजे गए। विश्वकर्मा जयंती के दिन शहर में सुबह से ही चहल-पहल रही। कारखानों, उद्योगों व कलपुर्जो के दुकानों में हर साल 17 सितंबर को भगवान विश्वकर्मा जयंती का आयोजन किया जाता है। माघ शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी को विश्वकर्मा जी की जंयती मनाई जाती है। लोग अपने कार्य को सफलतापूर्वक करने के लिए देवशिल्पी विश्वकर्मा की पूजा करते हैं।

खासकर औद्योगिक क्षेत्रों फैक्ट्रियों, लोहे की दुकान, वाहन, शोरूम सर्विस सेंटर आदि में पूजा की गई। एक दिन पहले ही मशीनों और औजारों की सफाई एवं रंगरोगन कर लिया गया था। जिले के औद्योगिक संस्थान बालको, सीएसईबी, लैंको, एनटीपीसी व एसईसीएल में अलग-अलग यूनिटों में पूजा अर्चना की गई। हालंाकि एसईएसीएल को छोड़ अन्य प्रतिष्ठानों में बाहरी लोगो के प्रवेश पर प्रतिबंध था। एसईसीएल के कोरबा स्थित वर्कशाप में सुबह से आंगुतकों की भीड़ रही। वर्कशाप के भीतर भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा विराजित की गई थी। कर्मचारियों व अधिकारियों द्वारा पूजा पाठ किया गया। वर्कशाप में ही भंडारे का आयोजन किया गया। इसमें लोगो ने वर्कशाप को भीतर से देखने को मिला।
Read More : पुलिस ने दो दर्जन सीसीटीवी कैमरे खंगाले पर एक में भी बदमाशों की तस्वीर नहीं हुई कैद

इण्डस्ट्रियल एरिया में दिखी चमक
इसके आलावा आद्योगिक क्षेत्र रजगामार रोड में भी विश्वकर्मा पूजा की धूम रही। सुबह से ही कर्मचारी अपने परिवार सहित प्रतिष्ठानों में पूजा में शामिल हुए। प्रतिष्ठानों के द्वारा विशेष भंडारे का आयोजन किया गया था। इसी तरह बाहर से आए लोगों को भी प्रसाद दिया गया।

शहर में इन जगहों पर रही धूम
शहर में घंटाघर चौक पर कारपेंटर संघ द्वारा विशाल पंडाल व प्रतिमा विराजित की गई थी। भोग प्रसाद की भी व्यवस्था की गई थी। आईटीआई चौक और पुराना बस स्टैंड में ऑटो चालकों द्वारा पूजा अर्चना की गई। टैक्सी चालकों द्वारा टीपीनगर और सुभाष चौक में प्रतिमा विराजित की गई थी। बुधवारी बाजार में भी व्यवसायियों द्वारा धूमधाम से पूजा-अर्चना की गई।