19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरीया

Video राजस्व प्रकरणों के निराकरण में लाएं तेजी, सड़क मरम्मत में लापरवाही बर्दाश्त नहीं: ताम्रध्वज

कोरिया-एमसीबी के अधिकारियों की संयुक्त समीक्षा बैठक, प्रभारी मंत्री ने जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी लेकर दिशा निर्देश दिए।

Google source verification



बैकुंठपुर। लोक निर्माण, गृह-जेल एवं प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू ने सोमवार को कोरिया तथा मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर के अधिकारियों की संयुक्त समीक्षा बैठक ली। इस दौरान शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी लेकर विस्तार से चर्चा की।
प्रभारी मंत्री साहू ने कहा कि कलक्टर प्रत्येक साप्ताहिक समय सीमा की बैठक में विभागीय योजनाओं की नियमित समीक्षा करें। जिला भ्रमण के दौरान विभागीय कार्यों की समीक्षा करें और लापरवाही करने वालों पर त्वरित कार्यवाही करें। राजस्व अधिकारी नामांतरण, सीमांकन के प्रकरणों की समीक्षा कर निराकरण की कार्यवाही करें। लम्बित प्रकरणों के निराकरण में तेजी लाएं। जिससे आमजन को लाभ होगा। जिले में सड़कों की स्थिति के संबंध में पीएमजीएसवाई तथा पीडब्ल्यूडी को सख्त निर्देशित दिए और कहा कि जून हीने के अंत तक सड़कों के संधारण का कार्य पूर्ण कर लिया जाए। इस कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान की समीक्षा कर भोजन की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने की बात कही। साथ ही गोधन न्याय योजना, लोक निर्माण, खनिज, श्रम, उद्योग, स्वास्थ्य, समाज कल्याण, पंचायत सहित विभिन्न शासकीय विभागों को दिशा निर्देश दिए। इस दौरान सविप्रा उपाध्यक्ष गुलाब कमरो, विधायक डॉ विनय जायसवाल, जिपं अध्यक्ष रेणुका सिंह, उपाध्यक्ष वेदांती तिवारी, महापौर कंचन जायसवाल, कलक्टर विनय लंगेह, नरेंद्र दुग्गा, एसपी त्रिलोक बंसल, सिद्धार्थ तिवारी, सीइओ डॉ आशुतोष चतुर्वेदी आदि मौजूद थे।