बैकुंठपुर। कोरिया में गली-मोहल्ले में खुली चिटफंड कंपनियों में पैसा लगाने वाले ९४ निवेशकों को बुधवार को १७ लाख १८ हजार ८६० रुपए वापस मिल गए हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वीडियो कॉंफ्रेसिंग के माध्यम से हितग्राहियों से चर्चा की। और कहा कि इस तरह खून पसीने की कमाई को निवेश किया जाता है। कोई सेवानिवृत्त होने के बाद मिली राशि को निवेश करते हैं तो कोई धान बेचकर पैसे डालते हैं। ताकि विवाह, मकान निर्माण, उच्च शिक्षा जैसे कार्यों के लिए पैसा काम आए। लेकिन चिटफंड कंपनियों ने धोखा दिया है। ऐसी जो भी चिटफंड कंपनी है। कड़ी कार्यवाही की जा रही है। कलक्टर विनय लंगेह ने वीडियो कॉफ्रेंसिंग में बताया कि जिले में ग्रीन इंडिया स्टेट कंपनी में 94 लोगों ने पैसा लगाए थे। जिसमें आज 17 लाख 18 हजार 860 रुपए राशि वापसी कराई गई है। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में निवेशकों के हितों के संरक्षण अधिनियम 2005 के तहत कार्रवाई की गई है। इस दौरान जिला एसपी टीबंसल, सीइओ आशुतोष चतुर्वेदी, डिप्टी कलक्टर रमेश कुमार साहू, अग्रणी बैंक मैनेजर प्रकाश कुमार, लाभार्थी शिवराम, बलराम, मनोज कुमार, आनंदी, निरंजन आदि उपस्थित थे।