26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरीया

कॉलोनी में सप्ताहभर से अजगर का पेड़ पर डेरा, रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा

फॉरेस्ट और नगर पालिका की संयुक्त टीम अजगर का रेस्क्यू करने पहुंची।

Google source verification

बैकुंठपुर। कचहरीपारा स्थित साईं मंदिर के पास सप्ताहभर से पेड़ पर डेरा जमाए अजगर का रेस्क्यू कर जंगल में सुरक्षित छोड़ा गया। जानकारी के अनुसार पुराना कोर्ट परिसर की दीवार के बगल में एक अजर पिछले करीब सप्ताहभर से डेरा जमाया हुआ था। अजगर की लंबाई करीब १०-१२ फीट थी। इस दौरान पेड़ पर बगुले के बच्चों को अपना निवाला बनाया करता था। कई दिन तक पेड़ पर चढ़े होने के कारण रहवासी भयभीत हो गए। पेड़ के नजदीक ही जिला जज, जिपं सीइओ बंगला सहित अन्य अधिकारियों-कर्मचारियों के क्वार्टर हैं। मामले में स्थानीय पार्षद धीरज शिवहरे को जानकारी दी गई। फिर वन विभाग से मदद मांगी गई। जिससे फॉरेस्ट और नगर पालिका की संयुक्त टीम अजगर का रेस्क्यू करने पहुंची। नगर पालिका की स्काई लिफ्टिंग मशीन की मदद से बड़ी मशक्कत के बाद अजगर को पेड़ से सुरक्षित निकाला गया। फिर वन अमले ने बोरी में भरकर दूर शहर से बाहर जंगल में छोड़ दिया। जिससे रहवासियों ने राहत की सांस ली।