17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरीया

भरतपुर में चक्काजाम: जिला पंचायत, आरटीओ व रोजगार दफ्तर मांगा, आंदोलन का दिया अल्टीमेटम

जिला कार्यालय खोलने को लेकर प्रदर्शन

Google source verification

बैकुंठपुर। एमसीबी जिले के भरतपुर में जिला पंचायत, आरटीओ और रोजगार दफ्तर खोलने की मांग को लेकर शनिवार को अटल चौक पर चक्काजाम कर विरोध जताया गया। मामले में तहसीलदार पहुंचे और ज्ञापन सौंपने के बाद आंदोलन समाप्त कर दिया। साथ ही सीएम भूपेश बघेल के प्रस्तावित भरतपुर-हरचोका आगमन 9 सितंबर को जिला कार्यालय खोलने की घोषणा नहीं करने पर उग्र आंदोलन करने का अल्टीमेटम दिया गया है। वनांचल ब्लॉक मुख्यालय के नागरिकों का कहना है कि जिले के नाम संयुक्त रूप से मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर है। मनेंद्रगढ़ को जिला मुख्यालय, चिरमिरी को जिला अस्पताल मिला है। लेकिन भरतपुर को जिला कार्यालय के नाम कुछ हासिल नहीं हुआ। फिलहाल भरतपुर को तहसील-ब्लॉक मुख्यालय का दर्जा मिला हुआ है। भरतपुर से नवीन प्रस्तावित जिला अस्पताल की दूसरी १५० किलोमीटर है। जिसकी अधिक दूसरी होने के कारण गंभीर मरीजों को शहडोल मध्यप्रदेश रेफर करते हैं। क्योंकि भरतपुर से शहडोल जिला अस्पताल की दूसरी करीब १०० किलोमीटर है। ग्रामीणों का कहना है कि नया जिला मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर बना है। नवीन जिला उद्घाटन को करीब एक साल होने वाले हैं। लेकिन वनांचल भरतपुर क्षेत्र को कोई लाभ नहीं मिला है। जिला मुख्यालय में छोटा-बड़ा काम कराने १००-१५० किलोमीटर का सफर तय करने की मजबूरी है। मामले में तहसीलदार मनहरण सिंह राठिया सहित पुलिस अधिकारी पहुंचे और समझाइश देने के बाद ग्रामीणों ने आंदोलन समाप्त कर दिया है।