बैकुंठपुर/खडग़वां। एमसीबी जिले के खडग़वां विकासखंड में ग्राम पंचायत बेलबहरा के मिडिल स्कूल में पढऩे वाले दो दर्जन से अधिक बच्चे रोजाना बहती नदी को पार कर पढ़ाई करने फुनगा स्कूल जाने को मजबूर हैं। ग्राम बेलबहरा और फनगा के बीच नेवरीधार नदी गुजरती है। जिसमें पुल नहीं होने से बच्चे रोजाना जान जोखिम में डालते हैं। क्योंकि दूसरा कोई रास्ता नहीं है। वहीं बच्चे अगर साइकिल से बिना नदी पार किए स्कूल जाएं तो चार गांव नेवरी, मेंड्रा, देवाडांड़, सलका को पार कर फुनगा पहुंच पाएंगे। जिसकी दूरी करीब 30 किलोमीटर है। बारिश के मौसम में नदी का जल स्तर बढऩे या बहाव अधिक होने पर बच्चे कई दिन तक स्कूल नहीं जाते हैं। मामले में जनपद सदस्य पवन कुमार नेटी का कहना है कि ग्राम बेलबहरा के 25-30 बच्चे फुनगा मिडिल स्कूल पढऩे जाते हैं। बेलबहरा और फुनगा के बीच बहती नदी को पार करते हैं।