8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरीया

नगर पंचायत बनी जनकपुर, महिला सरपंच को कार्यवाहक अध्यक्ष की जिम्मेदारी

एमसीबी जिले का छठवां नगरीय निकाय अस्तित्व में आया, नग पंचायत की कुल जनसंख्या 4849, २० वार्डों के पंच बनाए गए पार्षद।

Google source verification

जनकपुर। एमसीबी के वनांचल ब्लॉक मुख्यालय जनकपुर ग्राम पंचायत को नगर पंचायत का दर्जा मिला है। प्रथम सीएमओ के रूप में रमेश द्विवेदी की पदस्थापना के साथ ही सरपंच जमनिया बाई को कार्यवाहक नपं अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है। नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने अधिसूचना प्रकाशित कर नगर पंचायत की सीमाएं(ग्राम पंचायत की सीमाएं) निर्धारित कर दी है। छत्तीसगढ़ राजपत्र में प्रकाशित होने के बाद २१ दिन के भीतर व्यक्ति, स्थानीय प्राधिकारी सहित ग्रामीणों से आपत्ति या सुझाव मंगाए गए थे। लेकिन ग्राम पंचायत से नगर पंचायत बनाने को लेकर किसी प्रकार की आपत्ति नहीं मिली थी। कलक्टर एमसीबी मनेंद्रगढ़ ने राज्य सरकार को रिपोर्ट भेजी थी। मामले में नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग रायपुर ने छत्तीसगढ़ नगर पालिका अधिनियम १961 की धारा 5 की शक्तियों का प्रयोग कर ग्राम पंचायत जनकपुर को नगर पंचायत गठित कर दिया है। जनगणना २०२१ के आधार पर जनकपुर में कुल जनसंख्या 4849 है और २० वार्डों में ग्राम पंचायत बंटी थी। विधायक गुलाब कमरो की मौजूदगी में रविवार को नगर पंचायत अस्तित्व में आने के बाद महिला सरपंच को कार्यवाहक नपं अध्यक्ष की जिम्मेदारी मिली है। साथ ही उप सरपंच को कार्यवाहक उपाध्यक्ष और २० वार्डों के पंचों को पार्षद बनाया गया है।

कार्यवाहक अध्यक्ष का कार्यकाल २०२४ तक रहेगा

जानकारी के अनुसार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव-२०१9-२० में ग्राम पंचायत जनकपुर की सरपंच सहित पंचगण निर्वाचित हुए थे। जिनका कार्यकाल करीब सवा साल बचा हुआ है। जिससे नगर पंचायत अस्तित्व में आने के बाद सरपंच, उपसरपंच, पंच कार्यवाहक पदाधिकारी बनाए गए हैं। जिनका कार्यकाल दिसंबर २०२४ तक रहेगा। क्योंकि अगला त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव २०२४-२५ में होना है। वहीं नगरीय निकाय चुनाव के साथ जनकपुर में भी मतदान कराने पर कार्यकाल आगे-पीछे हो सकता है। जनकपुर में नगरीय निकाय चुनाव कराने से पहले वार्डों का दोबारा परिसीमन कराया जा सकता है। क्योंकि जनसंख्या व एरिया के हिसाब से कार्यवाहक पार्षदों की संख्या अधिक हो जाएगी।