बैकुंठपुर। गणतंत्र दिवस पर मिनी स्टेडियम में स्कूली बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। मुख्य अतिथि विधायक भइया लाल राजवाड़े ने समारोह में कपोत व गुब्बारे उड्डयन के साथ परेड का निरीक्षण किया। कार्यक्रम में सेंट जोसेफ विद्यालय रामपुर के प्रतिभागियों ने सामूहिक व्यायाम प्रदर्शन किया। वहीं गाड़ी वाला आया, कचरा निकाल… इस भावपूर्ण व स्वच्छता का संदेश बहुत ही रोचक ढंग से प्रस्तुति दी। साथ ही जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों को पुरस्कार व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। गणतंत्र दिवस में बेहतर झांकी प्रदर्शनी के लिए जिला पंचायत को प्रथम पुरस्कार दिया गया। इस दौरान कलेक्टर विनय कुमार लंगेह, एसपी त्रिलोक बंसल, सीईओ डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी सहित अन्य मौजूद थे।