बैकुंठपुर। जिला प्रशासन एवं पत्रकार इलेवन के बीच गणतंत्र दिवस पर सद्भावना क्रिकेट मैच का एसईसीएल बैकुंठपुर मैदान में हुआ। वहीं मनेंद्रगढ़ में प्रशासन व पत्रकार इलेवन के मैच में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने चौका मारा। बैकुंठपुर के विधायक भइया लाल राजवाड़े ने भी बल्लेबाजी में हाथ आजमाया। कोरिया में 12 ओव्हर के मैच में जिला प्रशासन की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। ओपनिंग बल्लेबाज के रूप में एसपी त्रिलोक बंसल और जनसंपर्क कार्यालय में कार्यरत रामेश्वर दास ने शुरू की। जिला प्रशासन द्वारा 12 ओवर में 6 विकेट पर 79 रन बनाए थे। जिसमे एसपी त्रिलोक बंसल ने 4 रन, टीम के कप्तान व कलेक्टर विनय लंगेह ने 3 रन, सीईओ आशुतोष चतुर्वेदी ने 18 रन व नायब तहसीलदार कामेश ने 12 रनों का योगदान दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पत्रकार इलेवन की टीम के ओपनर अनूप बड़ेरिया ने 11 रन, अतुल की शानदार नाबाद पारी 28 रन, नितिन वर्मा 10 व प्रवीण ने 19 रनों का योगदान दिया। पत्रकारों के टीम ने 6 विकेट की जीत हासिल की। मैन ऑफ द मैच अतुल को दिया गया। वहीं जिला प्रशासन टीम ने हैट्रिक लेकर मैच को रोमांचित कर दिया था। इस अवसर पर एडीएम नीलम टोप्पो, एसडीएम अंकिता सोम, एडिशनल एसपी मोनिका ठाकुर, डीएसपी श्याम मधुकर, कामेश कश्यप, लकेशवर सिदार, महेश मिश्रा,उत्तम कश्यम, फारूख ढेबर, दिनेश बड़ेरिया, कमलेश शर्मा, अनूप बड़ेरिया, प्रविंद्र सिंह, अमित श्रीवास्तव, राजेश राज गुप्ता, एसके रूप, प्रशांत मिश्रा सहित अन्य मौजूद थे।