बैकुंठपुर। कोरिया में संचालित पीएम श्री स्कूलों में शनिवार को न्यौता भोजन का कार्यक्रम शुरू किया गया है। जानकारी के अनुसार पीएम श्री स्कूलों में प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना के तहत विद्यार्थियों को मिलने वाले गर्म भोजन को सामुदायिक भागीदारी से जोड़कर और अधिक पोषक बनाने की अभिनव पहल की गई है। विद्यार्थियों को भोजन देने के लिए संचालित प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना गाइड लाइन में सामुदायिक आधार पर तिथि भोजन के प्रावधान के अनुसार इसे न्यौता भोजन के नाम से लागू करने का निर्णय लिया गया है। इस योजना में जो सक्षम लोग हैं, वो अपनी किसी भी खुशी के मौके में अपने खर्च पर स्कूल के बच्चों को पोषण युक्त भोजन उपलब्ध कराने का कार्य करेंगे। कोरिया में बैकुंठपुर के गल्र्स हायर सेकंडरी स्कूल में शुभारंभ किया गया है। जहां स्थानीय व्यवसायी और समाज सेवक महेंद्र वैध ने अपनी पोती के जन्मदिन पर स्कूल के बच्चों के लिए पोषण युक्त भोजन उपलब्ध कराया। इस अवसर पर कलेक्टर विनय कुमार लहंगे सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
इन स्कूलों में शुरू हुआ
कोरिया जिले के सभी पीएम श्री स्कूलों में योजना का शुभारभ हुआ है। जिसमें पीएम श्री स्कूल छरछा, लटमा, बुढ़ार, चित्ताझोर पोड़ी(चिरमिरी) शामिल हैं। न्यौता भोजन समुदायिक सहयोग शुरू हुआ है। इस दौरान मौजूद जनप्रतिनिधि, समाजसेवक सहित अन्य लोगों ने आगे भी बढ़-चढ़कर ऐसे आयोजन करने का संकल्प लिया है।