20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरीया

Video प्रेम विवाह: पति की मौत, फिर अपनों ने ठुकरा दिया, पुलिस ने परिवार बन कराया दाह संस्कार

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले का मामला, मनेंद्रगढ़ थाना प्रभारी व स्टाफ ने दो साल के बच्चे को गोद में उठाकर मुखाग्नि दी।

Google source verification



बैकुंठपुर/मनेंद्रगढ़। छत्तीसगढ़ की युवती और मध्यप्रदेश के युवक की प्रेम विवाह के बाद युवती को अपनों ने ऐसा ठुकराया, कि पति की मौत पर कंधा देने तक साथ नहीं आए। परेशान महिला अपने दो छोटे बच्चों(एक दो साल, दूसरा छह माह) सहित अपने पति के शव को लेकर थाने पहुंची। फिर रोती-बिलखती अंतिम संस्कार में मदद करने गुहार लगाई।
मनेंद्रगढ़ थाने में मंगलवार की रात लगभग 8 बजे कोरबा जिले के पोड़ी उपरोड़ा के ग्राम अमलीबहरा की रहने वाली सविता सिंह शव वाहन के साथ पहुंची। सिटी कोतवाली प्रभारी सचिन सिंह के सामने अपना दर्द बयां कर फूट-फूट कर रोती-बिलखती रही। महिला ने बताया कि उसके पति से प्रेम विवाह किया था। जो मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले के जखारा ग्राम का रहने वाले निक्की वाल्मीकि के शव के साथ आई है। प्रेम विवाह करने के कारण परिवार, नाते-रिश्तेदारों ने मुंह मोड़ लिया है। दो छोटे बच्चे हैं, अपने मृत पति का अंतिम संस्कार कैसे कराऊं। कोतवाली प्रभारी ने रोती महिला को चुप करा कर अंतिम संस्कार कराने की बात कही। फिर अगले दिन बुधवार सुबह कोतवाली प्रभारी सचिन अपने स्टाफ के साथ अंतिम संस्कार की तैयारी में जुट गए। पुलिसकर्मियों को लेकर सुबह आमाखेरवा मुक्तिधाम पहुंचे। जहां हिन्दू रीति रिवाज के साथ मृतक के दो साल के बच्चे को गोद में लेकर मुखाग्नि देकर अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूरी कराई।