बैकुंठपुर। वनांचल ब्लॉक भरतपुर में अपने घर से लापता बालक का अगले दिन सोमवार को नदी में तैरता शव बरामद हुआ है। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस पहुंची और शव का पंचनामा कर पीएम कराने सीएचसी भरतपुर भेजवाया है। जानकारी के अनुसार जनकपुर निवासी जुनैद पिता बहादुर खान(१५ साल) रविवार शाम को अचानक घर से लापता हो गया था। परिजनों ने दोस्त, रिश्तेदार सहित अन्य जगहों पर तलाश की, लेकिन कहीं पता नहीं चलने के कारण पुलिस को सूचना दी थी। लापता होने के करीब १५ घंटे बाद नजदीक से गुजरी पथले नदी में तैरता शव देखा गया। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। जिससे जनकपुर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से शव का पानी से बाहर निकाला गया। घटना स्थल पर परिजन भी पहुंचे थे। मामले में पंचनामा बनाने के बाद पीएम कराने जनकपुर सीएचसी भेजवाया है।
ग्रामीणों का अनुमान, नहाते समय पानी के भंवर में फंस गया होगा
ग्रामीणों का कहना है कि पथले नदी में पानी का तेज बहाव नहीं है। जिससे ऐसा लग रहा है, जैसे नहाते समय बालक पानी के भंवर में फंसने और डूबने से मौत हुई होगी। घटना स्थल जनकपुर के नजदीक है। घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुराहाल है। बालक के डूबने की जानकारी मिलने के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ लग गई। प्रशासन भी बारिश के मौसम में नदी-नाले के ऊफान पर होने के कारण जागरूक करता है। साथ ही अंजान जगह में उतरकर नहाने से मनाही करता है।