बैकुंठपुर। कॉलरी कर्मचारी को ३० हजार उधार देकर एक लाख वसूलने के बाद ब्याज पटाने धमकी देने वाले सूदखोर को गिरफ्तार कर लिया गया है। कॉलरी कर्मचारी देवदास ने पुलिस को बताया कि एसइसीएल चरचा में जनरल मजदूर के पद पर ईस्ट चरचा में कार्यरत हैं। एक साल पहले आरोपी राजा मिश्रा से ३० हजार उधार लिया था। जिसके एवज में हर माह नकद कभी 6 हजार, कभी 10 हजार चुकाया करता था। अब तक कुल एक लाख दे चुका हूं। घटनातिथि 10 अक्टूबर २०२२ को सुबह करीब 9 बजे मैं अपने घर में था। तभी आरोपी राजा मिश्रा मेरे घर हाथ में डण्डा लेकर आया और गाली कर बोला, मेरा पैसा ब्याज सहित आज वापस कर दो, वरना तुमको जान से मारकर खत्म कर दूंगा। उसी समय मेरी पत्नी मेरा चेक बुक आलमारी से निकाल कर लाई। फिर मैं अपनी जान बचाने के डर से ब्लैंक चेक में हस्ताक्षर कर दे दिया। उसी दिन राजा मिश्रा मेरे खाते से 25 हजार अपने खाता में ट्रांसफर करा लिया। बावजूद मुझसे पैसा मांगता है। हाल में 2 सितंबर को एरियर तथा पेमेंट मिलाकर 1 लाख 92 हजार मेरे खाते में जमा हुआ था। फिर आरोपी राजा मिश्रा 7 सितंबर को मेरे घर के सामने गाली गलौज कर बोला कि मेरा पैसा ब्याज सहित पैसा वापस कर दो, वरना जमीन में गाड़ दूंगा। उस समय मेरी पत्नी, बेटी बेटी घर में थी। आरोपी की धमकी से मैं और मेरे परिवार वाले भयभीत हैं। एसपी टी बंसल ने बताया कि आरोपी के खिलाफ धारा 294, 506, 386, 452, 4 कर्जा एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया। मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
आरोपी के खिलाफ पहले ही नौ अपराध पंजीबद्ध है थाने में
मामले में थाना चरचा एवं सायबर सेल की संयुक्त टीम तैयार कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। आरोपी थाना चरचा का गुण्डा बदमाश है। आरोपी के खिलाफ पहले भी कर्जा वसूलने सहित अलग-अलग के मामले में अपराध पंजीबद्ध है। कार्रवाई में ट्रेनी डीएसपी रविकांत सहारे, अब्दुल मुनाफा, हीरा लाल कुजूर, सत्येन्द्र तिवारी, राजेश कुमार, बाल मुकुंद पैकरा, उषा सिंह आदि शामिल थे।