20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरीया

माइंस क्वार्टर का ताला तोड़ चोरी, तीन आरोपी गिरफ्तार

पटना थाना क्षेत्र के ग्राम कटकोना का मामला, चोरी का माल खरीदने वाले को अंबिकापुर से पकड़ा, सामान व नकद जब्त।

Google source verification

बैकुंठपुर। एसइसीएल के सूने क्वार्टर का ताला तोड़कर चोरी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। एएसपी मोनिका ठाकुर ने बताया कि प्रार्थी पार्वती ने 20 मई २०२३ को रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें बताया कि 19 मई को ड्यूटी से क्वार्टर आने के बाद शाम 4 बजे अपने घर सूरजपुर मानपुर चली गई थी। अगले दिन 20 मई को सुबह 7 बजे क्वार्टर आकर देखी तो ताला टूटा हुआ था। अज्ञात चोर ने आलमारी के लॉकर से सोने की चैन, कान का झुमका, लॉकेट, किल, चांदी की चैन और नकदी 20000 रुपए सहित कुल 150000 रुपए पार कर दिया है। मामले में अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। इसी दौरान हैसियत से अधिक खर्च कर उड़ाने वाले ग्राम कटकोना निवासी आकाश एवं अपचारी बालक को संदेह के आधार पर अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई। जिससे संदेहियों ने बताया कि प्रार्थिया पार्वती के मकान में ताला लगा देखकर साथी आरोपी ऋषि रावतिया के साथ मिलकर चोरी करना स्वीकार किया। चोरी की सामग्री अम्बिकापुर निवासी मुराली आलम उर्फ गुडडू को बिक्री कर दी थी। खरीदार पुराना टायर आस पास के गांव से फेरी कर खरीदता था। उससे जान पहचान होने पर 18000 रुपए में बिक्री कर नकद राशि को आपस में बांट ली गई थी। जिसमें से ऋषि ने अपचारी बालक को 5000 रुपए, आकाश को 7000 रुपए दिया था। खरीदार मुराली आलम से सोने की चैन, टॉप्स, नकदी रकम 20000 रुपए बरामद किया गया है। मामले में फरार आरोपी ऋषि की तलाश जारी है। पुलिस ने प्रकरण में 1 नग सोने की चैन 85000 रुपए, कान का झुमका 15000 रुपए, नकदी रकम 20000 रुपए, आरोपी की स्कूटी 30000 रुपए जब्त किया है। कार्यवाही में सायबर सेल प्रभारी विनोद पासवान, अजीत राजवाड़े, बृजेश सिंह, संदीप साय, उज्जैन पुरी आदि शामिल थे।