बैकुंठपुर। भाजपा नेता जोगेश लामा लोकसभा प्रभारी ने सरस्वती शिशु मंदिर बड़ा बाजार में एमसीबी जिले के कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों से मुलाकात कर महा सम्पर्क अभियान की रूपरेखा बनाई। इस दौरान छत्तीसगढ़ सरकार की नीतियों को मंडल के समस्त कार्यकर्ताओ से घर-घर जा कर सम्पर्क अभियान चलाने निर्देश दिए। प्रभारी लाम्बा ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि हमें बूथ स्तर तक अपने संपर्क को पहुंचना है। साथ ही साथ जनसंपर्क के माध्यम से मीडिया को लेकर भी हमें अपनी गतिविधियां बनाए रखनी है। आज सोशल मीडिया आम जन तक अपनी बात को पहुंचाने का एक प्रभावी माध्यम है। हमें जन सम्पर्क के माध्यम से हर एक मतदाता तक पहुंचकर भारतीय जनता पार्टी को मजबूत बनाने का काम करना है।