बरबसपुर। राजधानी रायपुर में २ सितंबर को आयोजित राजीव युवा मितान क्लब महासम्मेलन में लौटते समय पदाधिकारी-सदस्य शराब के नशे धुत झूमते नजर आए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल होने लगा है। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की मौजूदगी में महासम्मेलन हुआ था। जिसमें मंत्री, विधायक समेत प्रदेश भर के कांग्रेस पदाधिकारी, कार्यकर्ता व राजीव युवा मितान क्लब पदाधिकारी-सदस्य शामिल हुए थे। कार्यक्रम खत्म होने के बाद रायपुर से बस से लौटने के दौरान राजीव युवा मितान क्लब नागपुर, सेमरा जिला एमसीबी के सदस्यों का एक सामूहिक डांस सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो को देखकर लोग तरह-तरह की चर्चा भी कर रहे हैं। वायरल वीडियो में राजीव युवा मितान क्लब के सदस्य शराब के नशे में धुत हैं। सभी ने सीएम की फोटो छपी टी-शर्ट पहन रखी है और सिर पर ब्रांडेड अंग्रेजी शराब की बॉटल रखकर डांस कर रहे हैं। जिस गाने पर युवा डांस कर रहे हैं। वह तिरंगा फिल्म का है। जिसमें एक्टर राजकुमार व नाना पाटेकर शराब पीकर डांस करते हैं। गाने के बोल हैं, पीले-पीले ओ मोरे राजा, पीले-पीले ओ मोरे जानी…, अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
अगर इस तरह का हरकत किए हैं तो यह बिल्कुल गलत है। मैं इसके बारे में पता करवाता हूं। यह मेरी जानकारी में नहीं है। शराब पीकर इस तरह नाचना बिल्कुल ही गलत है।
अंकुर प्रताप सिंह, समंवयक राजीव मितान क्लब भरतपुर सोनहत विधानसभा