भाजपा ने जिला निर्वाचन अधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपकर कोषालय में सीट डाक मतपत्र की सुरक्षा बढ़ाने या स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखने मांग रखी है। भाजपा जिलाध्यक्ष अनिल केशरवानी, भरतपुर सोनहत विधानसभा प्रभारी देवेन्द्र तिवारी ने बताया कि जिनकी उम्र 80 वर्ष पूर्ण हो गई है, उनके लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा घर पहुंच सुविधाएं दी गई। जो कि सराहनीय पहल तथा इतिहास में पहली बार किया गया है। जिसके बारे में राजनीतिक पार्टियों को जानकारी नहीं दी गई। वहीं शासकीय सेवा में कार्यरत कर्मचारी, जिनके डाक मतपत्रों की सुरक्षा को लेकर आशंका व्यक्त की गई है। मामले में जिला निर्वाचन अधिकारी को कोषालय में रखे मतपत्रों की सुरक्षा को मजबूत करने या स्ट्रांग रूम में शिफ्ट करने ज्ञापन सौंपा गया है। साथ ही भाजपा जिला कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस कर ध्यानाकर्षण कराया गया है। और कहा कि बौखलाया हुआ किसी भी हद को पार कर सकता है। क्योंकि एक-एक मत बहुत महत्वपूर्ण है। इस दौरान मीडिया प्रभारी संजय गुप्ता, मनोज शुक्ला आदि मौजूद थे।