कोटा. रामधाम आश्रम में मंगलवार को हाड़ौती सम्भाग में विभिन्न स्थानों से आए दशानन (रावण) एकत्रित हुए। सभी रावण का रूप धरकर आए। अवसर था कर्मयोगी रावण सरकार संगठन के गठन का। रामधाम में इन कलाकारों ने मिलकर कर्मयोगी रावण सरकार संगठन का गठन किया।
इस दौरान विभिन्न मंचों पर रामलीला के रंगमंच पर रावण का पात्र निभाकर देवी सीता का हरण करने वाले ये रावण इस दौरान कुछ बदले-बदले से नजर आए। ये सभी रावण अब समाज को बदलने का कार्य करेंगे। समाज में नजर आती कमियों को दूर करने के लिए सरकार का ध्यान आकर्षित करेंगे। खासतौर पर भिक्षावृत्ति जैसी बुराईयों से समाज मुक्त हो। राजाराम कर्मयोगी ने बताया कि संगठन के सभी सदस्य मिलकर भिक्षावृत्ति उन्मूलन पर देशभर में अभियान चलाएंगे। इस संस्था में कोई सदस्य राजनैतिक पद ग्रहण नहीं करेगा बल्कि सामाजिक सरोकारों को लेकर कार्य योजना बनाएगा। अभी विभिन्न क्षेत्रों से आए रावण पात्र निभाने वाले दस लोग शामिल हुए है। आगे इसमें देशभर के रावण पात्र निभानेवाले कलाकारों को इसमें शामिल किया जाएगा।